Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: खनऊ सुल्तानपुर रोड पर बढ़े सड़क हादसे पर डीएम ने खतरनाक कट चिन्हित करने व साइन बोर्ड सर्विस लेन बनाने के दियें निर्देश


लखनऊ। लखनऊ में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में तय योजनाओं पर अमल शुरू हो गया है। बता दें कि जिलाधिकारी लखनऊ ने सुल्तानपुर रोड पर सबसे ज्यादा हादसे वाले प्वाइंट्स का निरीक्षण कर सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये है। वहीं एचसीएल तिराहा, खुर्दही बाजार कट, कबीरपुर कट, अमेठी कट और गंगागंज कट पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है। लखनऊ जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरन एनएचएआई अधिकारियों को निर्देश दिया कि ओवर स्पीडिंग रोकने के लिए स्पीड लिमिट साइन बोर्ड लगाए जायें तथा एचसीएल मोड़ पर सड़क चैड़ीकरण, सर्विस लेन निर्माण, बीच के आईलैंड को हटाने और पोल शिफ्टिंग की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के दिशानिर्देश दिए हैं। वहीं साथ ही गलत दिशा से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए 100 मीटर लंबी सर्विस लेन बनाने के निर्देश भी दिए गए। वहीं खुर्दही बाजार कट के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि यूटर्न और कट के पास खड़े वाहन हादसों की बड़ी वजह बनते हैं। इसे रोकने के लिए दोनों दिशाओं में 500-500 मीटर के क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। जलसा रिजॉर्ट के पास मौजूद कट को हादसों को देखते हुए पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए गए। गलत दिशा से आने वाली गाड़ियों के चालान के लिए एसीपी ट्रैफिक को कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। वहीं अमेठी कट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रॉसिंग पर येलो कलर की मार्किंग करने और दोनों ओर 500-500 मीटर के दायरे में साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। किसान पथ पर अयोध्या से आने वाले वाहनों के गलत दिशा में यूटर्न लेने से हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाने के आदेश भी दिए गए। वहीं अहिमामऊ में शहीद पथ से सुल्तानपुर रोड की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए तिमंजिला फ्लाईओवर बनाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश अधिशासी अभियंता, प्रांतीय खंड, लोक निर्माण विभाग को दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोहनलालगंज, एसीपी ट्रैफिक लखनऊ, एनएचएआई और परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। वहीं जिलाधिकारी ने एक हफ्ते के भीतर सभी जगहों का संयुक्त निरीक्षण कर सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |