कन्नौज: हनुमान जयंती पर होगा सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ
April 11, 2025
छिबरामऊ/कन्नौजं। भारतवर्ष में हनुमान जयंती का प्रसिद्ध पर्व बड़ी श्रद्धा भक्ति से मनाया जाता है काशी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में बड़ी श्रद्धा भक्ति से धार्मिक आयोजन होते हैं वही नगर के शक्तिपीठ गमा देवी में भी दक्षिणामुखी एवं बाल हनुमान जी को प्रातः कालीन चोला चढ़ाया जाएगा साथ ही हनुमान जी का विधान से पूजा करके सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ होगा उसके बाद में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।
शक्तिपीठ गमा देवी के पुजारी पंडित बनारसी दास शास्त्री ने बताया कि हनुमान जयंती मनाने पर मानव जीवन हनुमान जी की कृपा से भक्ति मय जीवन होता है इसलिए हम सभी को हनुमान जयंती मनाना चाहिए।