अमेठीः दुनिया में नहीं रहे समाज कर्मी ओम प्रकाश, पुन्नपुर शोक में डूबा
April 10, 2025
अमेठी। अम्बेडकर मिशन के प्रखर कार्यकर्ता और बामसेफ के सेक्टर संयोजक रहे ओम प्रकाश गौतम अब इस संसार में नहीं रहे। गुरुवार की सुबह ह्रदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।सहज,सरल, विनम्र और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ओम प्रकाश गौतम से निधन से बहुजन समाज के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई हैं। गांव, समाज के साथ सभी सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया है। अमेठी जिले में दलित राजनीति के लिए सबसे चर्चित गांव पुन्नपुर के निवासी ओम प्रकाश गौतम छात्र जीवन से ही बसपा और अम्बेडकर मूवमेंट से जुड़े रहे। उत्पीड़न के शिकार हुए दलित राम भजन कोरी को बसपा सुप्रीमो मायावती के पास तक पहुंचा कर न्याय दिलाने में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। शिक्षा प्राप्ति के बाद वे बेसिक शिक्षा विभाग में खेल अनुदेशक पद पर तैनात हुए और बाजार सुकुल विकास खंड में अपनी सेवाएं दी। वर्तमान में काफी समय से वे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सम्बद्ध थे। गुरुवार की सुबह वह घर से टहलने के लिए निकले थे। अचानक हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया। ओम प्रकाश गौतम की मौत की खबर सुनकर लोग अवाक् रह गये। बड़ी संख्या में लोगों ने पुन्नपुर और पोस्ट मार्टम हाउस पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ढांढस बंधाया ।बामसेफ के जिला संयोजक संजीव भारती ने कहा कि ओम प्रकाश गौतम के निधन बहुत ही दुखदाई है। बहुजन समाज ने अम्बेडकर मूवमेंट का एक प्रखर कार्यकर्ता खो दिया है। अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष उदय राज राव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री राम चन्द्र, कोषाध्यक्ष राजेश अकेला, मीडिया प्रभारी ललित कुमार, नरेंद्र कुमार, त्रिभुवन दत्त,शिव प्राण, प्रमोद कुमार, बृजेश कुमार , कुल रोशन राव एडवोकेट, कुलभूषण, वीरेंद्र राव , सत्यप्रकाश आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।