कन्नौजः पूर्व विधायक कप्तान सिंह यादव की 14वीं पुण्यतिथि पर फूल अर्पित किये और नमन किया
April 24, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। सराय दौलत सिंकदरपुर में पूर्व विधायक कप्तान सिंह यादव की 14 पुण्यतिथि पर फूल अर्पित किये और नमन किया छिबरामऊ पूर्व विधायक अरविन्द सिंह यादव जी ने आप हमेशा याद आओगे।
एक व्यक्ति जिसने समाजवाद को विचारधारा से असल धरा पर उतारा,जिस व्यक्ति ने हमेशा धर्म और जाति से ऊपर मानव धर्म को रखकर कन्नौज-फ़र्रूख़ाबाद के हर गरीब, शोषित को आगे बढ़ाने का काम किया,जिस व्यक्ति को हमेशा हर धर्म और समाज से प्यार और सम्मान मिला,जिनकी कड़क आवाज़ और स्पष्टवादिता के चर्चे आस-पास के कई ज़िलों में हैं ।ऐसे महान समाजवादी नेता जो कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य भी थे, संयुक्त कन्नौज-फर्रूखाबाद ज़िले के पंचायत अध्यक्ष भी रहे, दो बार छिबरामऊ विधानसभा से विधायक रहे, पूज्य पिताजी स्व॰ श्री कप्तान सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर आपके चरणों में सादर नमन । आप हमेशा हमारे प्रेरणास्रोत रहेंगे इस मौके पूर्व ब्लाक प्रमुख सोनू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य शैलेन्द्र यादव अमन खान सुग्रीव यादव सुरेश चंद यादव मास्टर साहब राकेश कठेरिया टोनी कटियार मैजूद रहे ।