Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: नई आबकारी नीति से जनता परेशान, शराब की दुकान खोलने को लेकर जमकर हुआ सड़क पर प्रदर्शन


लखनऊ । एक तरफ जहाँ नया अबकारी वित्त वर्ष की शुरुआत एक अप्रैल से हो गई है और नये आवंटियों को दुकाने भी अलॉट की जा चुकी है। आवंटियों की प्रमुख समस्या उस इलाके मे दुकान खोलने को लेकर देखी जा रही। रिहाशी इलाको मे शराब की दुकानों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन हो रहे वही आबकारी विभाग आवंटियों की समस्या का निराकरण करने मे असमर्थ साबित हो रही है। ऐसा ही ताजा मामला राजधानी में गुरुवार को चैक इलाके मे स्थित कमला नेहरू मार्ग पर धर्मशाला के नीचे अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान मे देखने को मिली जहां क्षेत्रवासियों एवं व्यापारियों ने जमकर शराब की दुकान के बहार प्रदर्शन किया है। व्यापारी एवं क्षेत्रवासी धर्मशाले के नीचे शराब की दुकान खुलने से नाराज दिखे और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करी । आक्रोशित व्यापारियों एवं क्षेत्रवासियों ने साफ कर दिया है कि धर्मशाला के नीचे शराब की दुकान किसी भी कीमत पर नहीं खुलने देंगे। प्रदर्शनकारियों ने शराब की पेटियों और डीप फ्रीजर को सडक पर रख दिया और शराब की दुकान के बहार बैठकर प्रदर्शन करने लगे जिसमे महिलाओ की जमकर हिस्सेदारी देखने को मिली। सड़क पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखकर थाना चैक के पुलिस अधिकारियों मे हड़कंप मच गया। थाना चैक इंस्पेक्टर ने अपने उच्च अधिकारियों को इस बाबत जानकारी दी। आनन फानन पुलिस फोर्स एवं उपजिलाधिकारी मोहित यादव एवं आबकारी इंस्पेक्टर राठी मौके पर जा धमके और मामले को सुलझाने का प्रयास करने लगे।परन्तु शाम तक मामला जस का तस रहा।

स्थानीय निवासी अधीश जैन ने बताया कि धर्मशाला के नीचे शराब का ठेका खोला जा रहा है, जिसका हम सभी क्षेत्रवासी एवं व्यापारी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्मशाला के नीचे किस आधार पर शराब का ठेका खोलने की अनुमति अधिकारियों ने दे दी, यह समझ के बाहर है। उन्होंने कहा यह क्षेत्र पूर्णतः चैक बाजार है जहाँ पर मुख्तः महिलाये और युवा लड़कियां खरीदारी करती है साथ ही यह रिहाशी इलाका है जहाँ पर सभ्य सम्भ्रांत परिवार रहते है ऐसे मे बच्चो और युवाओ पर क्या असर पड़ेगा सब जानते है। लड़कियों और महिलाओ बच्चो का घर से निकलना मुसीबत बन जायेगा। यही वजह है कि क्षेत्र के व्यापारी एवं निवासी सुबह से ही प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ा। विरोध प्रदर्शन दौरान सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। शाम लगभग 5 बजे उत्तर विधानसभा के भाजपा विद्यायक डॉ नीरज बोरा मौके पर पहुचे। क्षेत्रिय निवासियों एवं व्यवसाइयो ने शराब की दुकान के बहार विरोध प्रदर्शन की वजह बताई और अपनी मंशा को भी बयां कर दिया। विधायक नीरज बोरा ने त्वरित शराब की दुकान को स्थानांतरित करवाने का आश्वाशन देते हुए प्रदर्शन को खत्म करवाया। उन्होंने मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर एवं स्थानीय प्रशासन को इस बाबत हिदायत देते हुये दुकान स्थान्तरित करने को कहा। विरोध प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी विनोद माहेश्वरी,अनूप मिश्रा,राम जी रस्तोगी, अशैलेश टंडन,अदीपू खत्री,अपार्षद अनुराग मिश्रा, पंकज अग्रवाल श्याम जी अवधेश शुक्ला,ऋषि कपूर,पंकज जैन, जैन महिला मंडल बच्चू जैन,दिनेश अग्रवाल आदि व्यापारियों के साथ समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |