शुकुलबाजारः खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने कोटेदार की अनियमिता की किया जांच
April 08, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को तीन माह पूर्व निलंबित संसारपुर ग्राम पंचायत के कोटेदार राजेंद्र यादव की अनियमियता की जांच करने पहुंची खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्योति केसरवानी ने पुलिस की मौजूदगी में शिकायतकर्ता व कोटेदार के पक्ष के लोगों का बयान लिया। जांच अधिकारी ने बताया कि निलंबित होने के बाद कोटेदार द्वारा बचाव में जो जबाब दिया था उसी का सत्यापन करने आई हूं। वहीं शिकायतकर्ता की तरफ से कार्ड धारकों का आरोप है कि सभी लोगों का बयान नहीं लिया गया। जबकि क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि दोनों पक्षों को अलग-अलग स्थानों पर कार्ड धारकों का बयान लिया गया। जिसकी रिपोर्ट उप जिलाधिकारी मुसाफिरखाना को सौंप दी जाएगी। थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जांच के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा।