अमेठीः सड़क चौड़ीकरण का विधायक करेगें शिलान्यास
April 21, 2025
अमेठी। गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, क्षेत्रीय विधायक राकेश प्रताप सिंह के द्वारा लालगंज/दादरा/हिंगलाज भवानी/दुवरिया रोड के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़करण कार्य का शिलान्यास लालगंज चैराहा, मुसाफिरखाना, गौरीगंज में किया जाएगा। यह परियोजना कुल 18 करोड़ 72 लाख 60 हजार रुपये की लागत से पूरी की जाएगी, जिससे क्षेत्र के निवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि यह चौड़ीकरण एवं सुदृढ़करण कार्य क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा और लोगों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने इस परियोजना की स्वीकृति हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया तथा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का भी धन्यवाद किया। साथ ही, उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को समयबद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण रूप से पूरा किया जाए, जिससे जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।