प्रतापगढ़ः विद्यालय में समारोह आयोजित कर कक्षा में अव्वल स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर किया गया सम्मानित
April 04, 2025
कोहंडौर/प्रतापगढ़। नगर पंचायत कोहंडौर स्थित सूर्य नारायण आदर्श विद्यालय- सरस्वती शिक्षा उद्यान में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर विद्यालय में स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को प्रगति पत्र के साथ पुरस्कार एवं अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। वार्षिक प्रगति के अनुसार एलकेजी से क्लास 2 तक सर्वोच्च अंक क्लास 1 की फरहीन बानो,क्लास 3 से 5 तक में क्लास 4 की तृषा सरोज, क्लास 6 से 8 तक की कक्षाओं को मिलाकर सर्वोच्च अंक क्लास 6 के सुहेब अहमद व राज नंदिनी इन सभी को प्रगति पत्र के साथ चैंपियन का अवार्ड और पुरस्कार अतिथियों के हाथों से प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रत्येक कक्षा में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पाने बच्चों को भी प्रगति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर फरहीन बानो क्लास 1,प्रतिज्ञा और दीपिका पाल क्लास 7, काजल विश्वकर्मा,के डांस ऐक्शन को अभिभावकों तथा अतिथियों ने खूब सराहना की।अनुकल्प बारी और सचिन शुक्ला के प्रेजेंटेशन भाषण और गीत सराहनीय रहे।इस अवसर पर सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य त्रिभुवन नारायण मिश्र,डाक्टर कमलेश कुमार पाण्डेय,घनश्याम पाठक,अमित कुमार मिश्र,राजेश कुमार पाण्डेय,सजन लाल सरोज,निसार अहमद, भगवत प्रसाद पाठक,शैलेन्द्र कुमार पाठक,शिक्षक गिरजा शंकर गुप्ता,विजय प्रताप यादव,राजेश कुमार मिश्र,रंजीत गौतम,दिलीप कुमार पाठक,प्रमोद कुमार मिश्र,शिक्षिका सीमा शुक्ला,नीलम पाल,प्रिया मिश्रा,ज्योति गुप्ता,भावना तिवारी,तबस्सुम बानो आदि उपस्थित रहीं।संचालन शिक्षक राम कुमार बर्मा ने किया। समारोह संस्थापक व विद्यालय संचालक प्रधानाचार्य एस.एन.गुप्त ने प्रगति आख्या प्रस्तुत कर सभी अभिभावकों,अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।