पीलीभीत: अंगूरी देवी विद्यालय में मनाए गए हनुमान जयंती
April 12, 2025
पीलीभीत। शनिवार को विद्यालय अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में श्री हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना शर्मा ने दीप प्रज्जवलित किया एंव सभी आचार्य आचार्याओं ने हनुमान जी का तिलक कर पुष्प अर्पित किये। प्रधानाचार्या ने श्री राम व श्री हनुमान जी के जीवन की कहाँनियों से छात्राओं को ज्ञान दिया व छात्राओं को अध्यात्म का बोध भी कराया। विद्यालय परिवार ने हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर ‘‘जय श्री राम, जय हनुमान‘‘ के जयकारे लगाये। विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना शर्मा के कुशल निर्देशन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें समस्त विद्यालय परिवार की सहभागिता रही।