बाराबंकीः श्री लोधेश्वर महादेव कॉरिडोर के लिए तीन दिन में खाली होंगे मकान, प्रशासन ने तेज की तैयारी
April 21, 2025
रामनगर/बाराबंकी। श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर परिसर में प्रस्तावित भव्य कॉरिडोर निर्माण को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियाँ तेज कर दी हैं। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनने वाले इस कॉरिडोर के लिए प्रशासन ने चिन्हित मकान मालिकों को तीन दिन में घर खाली करने के निर्देश दिए हैं।
सोमवार को उप जिलाधिकारी पवन कुमार ने मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण कर मुनादी के आदेश दिए, ताकि प्रभावित परिवार सुरक्षित तरीके से अपना सामान स्थानांतरित कर सकें। जिन संपत्तियों की रजिस्ट्री पर्यटन विभाग के पक्ष में हो चुकी है, उन्हें नियत समय में खाली न करने पर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि यह परियोजना न केवल आस्था का केंद्र बनेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास की नई राह खोलेगी। सहयोग से यह सपना जल्द साकार होगा।