लखनऊ: देवरी रूखारा क्रॉसिंग हाईवे पर खड़े ट्रैक्टर ट्राली में घुसी कार,दो की मौत
April 24, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट उत्तरी जोन बीकेटी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरी रूखारा क्रॉसिंग हाईवे रोड पर सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली में अर्टिगा कार की भीषण टक्कर हो गई। बता दें कि इसमें बरेली के कार सवार बाप बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। वहीं परिवार अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहा था। बीकेटी पुलिस ने बताया कि लखनऊ सीतापुर हाईवे पर देवरी रुखारा गांव के पास टक्कर हुई, हादसे में बरेली सुभाष नगर के रहने वाले विकास चंद्र हजेला उनके बेटे गौरव हजेला की मौके पर मौत हो गई। वहीं गौरव की पत्नी प्राची और उनका बेटा अयान गंभीर रूप से घायल हैं,घर सुभाष नगर के वीवीआईपी कॉलोनी में है। वहीं बीकेटी पुलिस ने बताया कि तीनों घायलों को बीकेटी स्थित रामसागर मिश्र शौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया, घायल प्राची व अयान की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बीकेटी पुलिस ने बताया कि परिवार कार से अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रहा था, ड्राइवर अर्पित दीक्षित को नींद आने की वजह से कार बेकाबू होकर ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकराई और ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं। वहीं पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी हैं।