लखनऊ: रोहित मिश्रा ने नए पुलिस अधीक्षक रेलवे लखनऊ का पद संभाला
April 24, 2025
लखनऊ। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ का पदभार ग्रहण संभालते हुए कार्यालय परिसर में मौजूद सभी अधिकारी एवं विभाग के कर्मचारियों से सलामी ली। इस मौके पर नवागंतुक पुलिस अधीक्षक ने अपनी प्राथमिकताएं और जिम्मेदारी को सब के साथ साझा भी किया।
गुरुवार के दिन नवागंतुक पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ का पदभार ग्रहण करके कार्यालय परिसर में सलामी लेकर कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारी कर्मचारी गणों से वार्ता कर बताई अपनी प्राथमिकताएं। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अमित कुमार सिंह व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे द्वितीय हृषीकेश यादव के साथ जीआरपी लाइन परिसर में स्थित भोजनालय, बैरिक, परिवहन शाखा, शस्त्रागार व कार्यालय का भ्रमण किया।
इस अवसर पर गोपनीय निरीक्षक, वाचक, कंट्रोल रूम प्रभारी, प्रतिसार उपनिरीक्षक, लिपिक वर्ग, सहित कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। नवागंतुक पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा द्वारा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों से वार्ता कर उनके कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।