लखनऊ: गेहूं के खेत में लगी आग,100 बीघा पराली,10 बीघा गेहूं की फसल जली
April 24, 2025
लखनऊ। लखनऊ जिले के बंथरा क्षेत्र में गुरुवार को भीषण आग लग गई। बता दें कि जिसमें सौ बीघा पराली और दस बीघा गेहूं की खड़ी फसल और भूसा जल गया। वहीं आग ऐन, मवई पड़ियाना और अमावा गांव के बीच स्थित खेतों में दोपहर 2रू30 बजे लगीं,आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं हो सकीं, अग्निशमन कर्मी इस संबंध में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं ग्रामीणों ने आग की सूचना अग्निशमन केंद्र को दी। सरोजनी नगर फायर स्टेशन से एफएसओ सुमित प्रताप सिंह के नेतृत्व में दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। तेज हवा के कारण आग की लपटें बढ़ती गईं। इसके बाद पीजीआई और चैक से भी दमकल गाड़ियां बुलाई गईं। वहीं पांच दमकल गाड़ियों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीनों गांवों के किसानों की सौ बीघा से अधिक पराली व भूसा जल चुका था। वहीं अमावा के हीरालाल और गुग्गल के साथ-साथ मवई पड़ियाना के कई किसानों के खेतों में खड़ी दस बीघा गेहूं की फसल और भूसा भी जल गया। वहीं आग करीब डेढ़ किलोमीटर तक फैली थी, इससे आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने में अग्निशमन कर्मियों की मदद की हैं।