बीसलपुर: राजकीय महाविद्यालय में ‘संविधान में योगदान’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता
April 22, 2025
बीसलपुर। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बीसलपुर में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में ‘संविधान में योगदान’ विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुशील कुमार, डॉ. चंद्रप्रभा, डॉ. महेंद्र पाल, डॉ. रोहित पटेल, डॉ. जगदंबा कुमार सहित कई शिक्षकगण एवं कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार उपस्थित रहे। एनएसएस की तीनों इकाइयों के स्वयंसेवकों सहित छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।