पोप फ्रांसिस के निधन पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
April 21, 2025
पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और पोप फ्रांसिस के साथ अपनी कुछ यादगार तस्वीरें भी शेयर कीं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पोप फ्रांसिस की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए लिखा कि वे करुणा, विनम्रता और सेवा भावना के प्रतीक थे. उन्होंने गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा को अपना जीवन समर्पित किया. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, "पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. इस मुश्किल समय में मैं दुनिया भर के कैथोलिक समुदाय के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. पोप फ्रांसिस को पूरी दुनिया में करोड़ों लोग करुणा, सादगी और आध्यात्मिक साहस के लिए याद रखेंगे. वे बचपन से ही प्रभु यीशु मसीह के रास्ते पर चले और ज़रूरतमंदों की सेवा में अपना जीवन लगा दिया. दुखी लोगों को उन्होंने उम्मीद की रौशनी दी."
पोप फ्रांसिस का असली नाम जॉर्ज मारियो बेरगोलियो था. वे अर्जेंटीना के रहने वाले थे और बाद में कैथोलिक चर्च के सर्वोच्च धर्मगुरु बने. उन्होंने अपने जीवन में सेवा, समानता और इंसानियत की मिसाल पेश की. साल 2016 में उन्होंने इटली के एक प्रवासी केंद्र में शरणार्थियों के पैर धोकर सेवा और समानता का संदेश दिया.
साल 2018 में उन्होंने आयरलैंड जाकर चर्च में हुए यौन शोषण के मामलों पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. इसके बाद 2019 में उन्होंने एक बड़ा कदम उठाते हुए सभी पादरियों और धार्मिक संस्थाओं के सदस्यों को यौन उत्पीड़न की घटनाओं की जानकारी मिलने पर रिपोर्ट करना अनिवार्य कर दिया. उनकी ये पहलें दुनियाभर में सराही गईं. उन्हें एक सुधारवादी और मानवतावादी पोप के रूप में याद किया जाएगा.