- विकास कार्यों की जांच करने गई टीम को बंधक बनाकर अभद्रता,
- ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर दो आरोपियों पर केस दर्ज
ग्राम पंचायत अधिकारी श्यामली जयसवाल, अवर अभियंता लघु सिंचाई अरुण कुमार व्यास व तकनीकी सहायक के साथ शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान शिकायतकर्ता सबीह आलम अंसारी व मो. असरार अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर टीम को घेर लिया और श्यामली जयसवाल की कार को क्षतिग्रस्त करते हुए बदसलूकी करने लगे।
सूचना मिलते ही मौके पर सहादतगंज पुलिस पहुंची और दोनों मुख्य आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। ग्राम पंचायत अधिकारी की तहरीर पर बीएनएस 2023 की धाराओं के अंतर्गत सरकारी कार्य में बाधा, तोड़फोड़ व अभद्रता के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जांच कार्य में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यह मामला आईजीआरएस प्रणाली की गंभीरता और पारदर्शिता पर हमला माना जा रहा है।