शुकुलबाजार: हारवेस्टर मशीन में अचानक लगी आग, पांच बीघा गेहूं जलकर खाक
April 07, 2025
शुकुलबाजार/अमेठी। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकरा गांव में सोमवार दोपहर में गेहूं की कटाई कर रहे हारवेस्टर मशीन में अचानक आग लग गई। इस घटना के साथ गेहूं की फसल में भी आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों व फायर ब्रिगेड ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। जब तक आग बुझ पाती तब तक तीन किसानों की कुल पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जानकारी ली। थाना क्षेत्र के अकरा मंगरौली में सोमवार दोपहर में हार्वेस्टर मशीन हारवेस्टर मशीन गेहूं की कटाई कर रही थी। अचानक किसी कारण से हार्वेस्टर मशीन में आग लग गई, जिसके चलते फसल में भी आग लग गई। चालक की सूझबूझ से हार्वेस्टर मशीन को खेत से बाहर निकालकर आग बुझाई गई। उधर, गेहूं की फसल देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। ट्रैक्टर से खेत की जुताई कराने के साथ ही लाठी-डंडा आदि से पीटकर ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में मंगरौली के रहने वाले महावीर का तीन बीघा, व अकरा के रहने वाले जसीम अहमद व सलीम का एक बीघा सहित लगभग कुल पांच बीघा गेहूं की फसल जल गई। सूचना पाकर पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने हुई क्षति का आकलन किया। इस संबंध में तहसीलदार मुसाफिरखाना राहुल सिंह का कहना है कि पीड़ित किसान को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।