अमेठीः ट्विटर पर हुई शिकायतः मौके पर पहुंचे डीसी मनरेगा एवं ब्लॉक प्रमुख
April 08, 2025
अमेठी । ट्विटर पर प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेने मौके पर जब भेटुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत खंडहर में जब डीसी मनरेगा शेर बहादुर एवं प्रमुखभेंटुआ ने ग्रामीणों के समक्ष जब शिकायत की तह तक जाने के लिए ग्राउंड रिपोर्ट खंगालना शुरू की तो जांच में शिकायत के परिपेक्ष्य शिकायत ही आधार हीन दिखी । डीसी मनरेगा के अनुसारब्लॉक से जो आईडी जारी हुई है उसके सापेक्ष कार्य हुआ है परन्तु शिकायत कर्ता द्वारा अपने निजी हित को ध्यान में रखकर कार्य स्थल से 200 मीटर की दूरी पर अन्यत्र स्थान को दिखाकर शिकायत की गई है । इस संबंध में भेटुआ प्रमुख ने देश के चैथे स्तंभ से यह अपील भी की, कि भ्रामक खबरों से संबंधित अधिकारियों की छवि धूमिल होने के साथ साथ लोगों में गलत धारणाएं उत्पन होती है जो समाज के लिए हानिकारक हैं।