![]() |
आपदा में मृतक परिजनों को चेक देते राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा |
बाराबंकी। गुरुवार को जिले में आई तेज आंधी-तूफान में मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा ने शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कचार मजरे हकामी में दो मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री दैवीय आपदा राहत के तहत सहायता राशि की चेक दी। वहीं, विधायक दिनेश रावत ने नवाबपुर कोडरी में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की।
इसके साथ ही जिला प्रशासन ने युद्ध स्तर पर मुख्य हाइवे और अन्य सड़कों से गिरे हुए पेड़ों को हटाकर यातायात सुगम किया और विद्युत विभाग ने क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत शुरू की। अब जिला प्रशासन फसल और अन्य नुकसान का सर्वे कर किसानों की मदद करने के प्रयास में जुटा है।