![]() |
परिसर में स्वच्छता अभियान चलाते एनएसएस के छात्र |
बाराबंकी। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज, में एनएसएस का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) सीताराम सिंह ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर (डॉ.) सीताराम सिंह ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि ष्जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिएष् और शिक्षा को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया। कार्यक्रम में छात्रों ने बाबा साहेब के विचारों की प्रासंगिकता पर चर्चा की। शिविर में स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की और कार्यक्रम में कर्मचारियों ने भी सहयोग प्रदान किया।