बाराबंकीः किसान दिवस में गूंजी किसानों की आवाजः मुख्य विकास अधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
April 16, 2025
बाराबंकी। कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित किसान दिवस में किसानों की समस्याएं मुखर होकर सामने आईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन ने की।प्रगतिशील किसानों ने सिंचाई, नहर सफाई और जल जीवन मिशन से संबंधित समस्याएं रखीं। मुख्य विकास अधिकारी ने केवल कृषि व सम्वर्गीय विभागों की शिकायतें किसान दिवस में लेने की बात दोहराई और अन्य समस्याओं को समाधान दिवस में प्रस्तुत करने की सलाह दी।सीडीओ अ. सुदन ने विभागीयअधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि, सिंचाई, उद्यान, पशुपालन समेत कई विभागों के अधिकारी व प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।