Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

अमेठीः 50 लेदर शिल्पियों को दिया टूल किट


अमेठी। जगदीशपुर रोड नंबर चार स्थित सीटेड कार्यालय में कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) वस्त्र मंत्रालय, भारत  सरकार  के सहयोग से लेदर क्राफट शिल्पियों हेतु 50 उन्नत टूल किट का वितरण क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी, कार्यालय विकास आयुक्त से आए अविनाश सिंह, ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह, मान सिंह राठौर व इंजी0 संजय सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर राकेश शुक्ला, अरविंद श्रीवास्तव, सागर सुमन, प्रज्वल सिंह, बीपी सिंह उपस्थित थे। क्षेत्रीय विधायक सुरेश पासी ने बताया कि हमारा उददेष्य सबका साथ, सबका विकास, व सबका विस्वास के साथ कार्य करना हैं और ये टूल किट बिना भेदभाव के आपको प्रदान की गयी है इसका भरपूर उपयोग करे, और आय का स्रोत बनाएं।  भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के प्रषिक्षणअधिकारी अविनाश गौतम सिंह ने बताया कि हस्त षिल्पकारों के विकास व उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार कार्य कर रही है लेदर फुटवियर के टूल किट में 36 टूल्स हैं  और ये टूल्स लेदर षिल्पियों को दिये गये है। ए.एच.इण्टर कालेज के प्राचार्य मान सिंह राठौर ने कहा कि सरकार को इस योजना के तहत ग्रामीण को टूल किट देकर स्वालम्बी बनाने का प्रयास किया जा रहा है इंजी0संजय सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया और भविष्य में सहयोग हेतु अपेक्षा की। मंच का संचालन करते हुए राकेश शुक्ला ने कहा कि ये सभी शिल्पि विभिन्न क्षेत्रों से आए है और इनके अन्दर लेदर फुटवियर बनाने की कला है ये अब इस टूल किट के माध्यम से घर बैठे आय का सृजन कर सकेंगें। इस अवसर पर मो0मुस्तकिल, रियाज षेख, हिना, पप्पू, सलमान, इसरार,षान मोहम्मद, अजमल, अफजल, मो.अख्तर, चहल्लूम अली, मो.तौफीक, धर्मराज, जगप्रसाद, कल्याण, मुकेष, सन्नो, वीरेन्द्र प्रताप आदि उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |