- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
उन्होंने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा रॉन्ग साइड वाहन चलाने पर 41,सीट बेल्ट में 170, बिना हेलमेट में 732 एवं मोबाइल फोन के प्रयोग में इस माह अब तक 92 चालान करते हुए लगातार चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक ई-रिक्शा के खिलाफ चलने वाले अभियान में अब तक 125 ई रिक्शा का चालान किया जा चुका है। अवैध पार्किंग में खड़े वाहनों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है तथा बिना परमिट एवं अनाधिकृत रूप से संचालित 102 वाहनों के बंद एवं चालान की कार्रवाई की गई तथा बिना फिटनेस के अभियोग में 124 वाहनों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई की गई है। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ने बताया कि जनपद में 448 जंक्शन पॉइंट्स को चिन्हित कर लिया गया है जिनमें 73 जंक्शन पॉइंट्स पर कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं।जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को चिन्हित किए गए समस्त स्पीड ब्रेकर को यथा शीघ्र बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने समस्त थानाध्यक्षों को भी अपने क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर या रिफ्लेक्टर हेतु स्थलों का चिन्हीकरण कार्य कर उनकी सूची अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ऐसे स्थलों, जहां पर रंग साइड से गाड़ी चलाने वालों के कारण दुर्घटनाएं होती हैं, चिन्हीकरण कर परिवहन विभाग को संबंधित थानाध्यक्षों से समन्वय स्थापित कर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही साथ इन क्षेत्रों में सघन अभियान चलाते हुए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूलों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति बच्चों को जागरूक करने तथा शिक्षक अभिभावक बैठकों में अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराने को कहा। जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग को नुक्कड़ नाटकों एवं प्रचार प्रसार के अन्य माध्यम से भी लगातार लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्राधिकारियों को भी उनके संबंधित क्षेत्र में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु विशेष प्रयास करने को कहा। सड़क सुरक्षा के नियमों की सफलता हेतु उन्होंने ओवर स्पीडिंग, ड्रंकन ड्राइविंग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग करने, गलत दिशा से वाहन चलाने आदि पर प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए, जिससे लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने तथा अवैध ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।इसके अलावा उन्होंने स्कूलों के आसपास नशीले पदार्थों की बिक्री ना हो, यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शराब की अवैध तस्करी पर भी रोक लगाने को कहा तथा इसमें लिप्त पाए जाने पर थोक विक्रेता दुकानों के साथ ही फुटकर विक्रेता दुकानों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को शराब की दुकानों की स्थापना मानक के अनुसार ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ईलामारन जी, मुख्य राजस्व अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी चक्रेश केन, जिला आबकारी अधिकारी मोहम्मद असलम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।