मऊ: हज यात्रियों का टीकाकरण 20 को
April 16, 2025
मऊ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकट सिंह ने बुधवार को प्रेस नोट जारी कर बताया कि हज सत्र -2025 पर जाने वाले हज यात्रीयों को क्वाड्रीवैलेन्ट मैनिंगोकाल मेनिनजाइजिन वैक्सीन तथा सीजनल इन्फलूएन्जा वैक्सीन,ओरल पोलियो का टीकाकरण हज यात्रीयों को उड़ान से पूर्व किये जाने के निर्देश के क्रम में जनपद के 206 हज यात्री जिनकी उड़ान चार मई को है उनको 20 अप्रैल को तालीमुद्दीन निस्वाँ डिग्री कालेज पहाड़पुरा मे प्रात 10 बजे से आयोजित प्रशिक्षण एवं टीकाकरण कार्यक्रम में हाजियों का टीकाकरण होगा।