मऊ: महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलो का करें त्वरित निस्तारण- गीता बिंद
April 16, 2025
मऊ। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता बिंद की अध्यक्षता में बुधवार को महिला उत्पीडन की रोकथाम एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदकध्आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टि से पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में जनसुनवाई की गई।
महिला सदस्य द्वारा जनसुनवाई के दौरान कहा गया कि महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों का निस्तारण त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से संबंधित अधिकारी करें। इसके अलावा उन्होंने संबंधित विभागों की जानकारी लेते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कमजोर वर्ग के पात्र लाभार्थियों को लाभ अवश्य दिलाए। जनसुनवाई के दौरान नौ महिलाओं ने शिकायत पत्र दिया गया। जिसमे आठ मामलों का निस्तारण किए जाने हेतु संबंधित थानों को भेजा गया। इस वसर पर नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, जिला प्रोवेशन अधिकारी डा.श्वेता त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित महिला कल्याण की सदस्य एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके उपरांत जिला महिला चिकित्सालय, विकासखंड परदहां एवं वन स्टाफ सेंटर परदहां का औचक निरीक्षण किया गया।