अमेठीः सपा जिलाध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, दी चेतावनी
April 23, 2025
अमेठी। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव ने जिले में बढ़ते अपराध और दलित समाज पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने जामो ब्लॉक के ग्राम पूरे अलफ सिंह का पुरवा निवासी शिवम कोरी पुत्र छोटे लाल कोरी और जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के हारी मऊ गांव निवासी लक्ष्मण सरोज पुत्र राम सरोज के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।राम उदित यादव ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी और क्षेत्राधिकारी से बात की है और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ष्दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की, तो यह मामला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक ले जाया जाएगा। सपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि अमेठी जिले में अपराध अपने चरम पर है और दलित समाज के साथ अन्याय व अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई हो, ताकि पीड़ित परिवारों को न्याय मिल सके और समाज में भय का माहौल खत्म हो।