बैंक में चोरी के लिए किया गैस कटर का इस्तेमाल और हो गया ब्लास्ट, भागे चोर
April 20, 2025
छत्रपति संभाजीनगर के वैजापुर गांव से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां चोर एक बैंक में चोरी करने के इरादे से घुसे तो लेकिन कर नहीं पाए। यहां कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें उल्टे पैर भागना पड़ा। दरअसल, चोरों ने बैंक में चोरी के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया और फिर सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बैंक में धमाका होते ही चोर अपनी जान बचाने के लिए हड़बड़ाहट में सब कुछ छोड़कर भाग खड़े हुए। इस धमाके से पूरा बैंक जलकर खाक हो गया।
छत्रपति संभाजीनगर के वैजापुर गांव में महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की शाखा में चोरों ने चोरी करने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया, जिससे गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और शाखा जलकर खाक हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीब साढ़े तीन या चार बजे की है। जैसे ही बैंक में धमाका होता है तो आग का एक बड़ा गुबार बनता है और चारों ओर आग लग जाती है। इस भयावह दृश्य को देख चोर घबराकर भाग जाते हैं।
धमाके के कारण चोर काफी घबरा जाते हैं और जल्दबाजी में अपनी गाड़ी तक साथ नहीं ले जाते। चोरी के दौरान लाई गई एक कार बैंक के बाहर खड़ी है। जानकारी के अनुसार, चोरों की तलाश जारी है।
हाल में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में सात मंजिला आवासीय इमारत के बिजली मीटर रूप में भीषण आग लग गई थी, जिससे 95 मीटर जलकर खाक हो गए थे। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया था कि पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया, जिससे निवासियों में दहशत फैल गई और उनमें से कई लोग अपने घरों से बाहर निकल आए थे। दिवा अग्निशमन केंद्र के दमकल कर्मियों को तड़के सवा पांच बजे आग लगने की सूचना मिली थी। आग बिल्डिंग के भूतल पर स्थित मीटर रूम में लगी थी।