मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर ने बुजुर्ग से की मारपीट
April 20, 2025
मध्य प्रदेश के छतरपुर में जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बुजुर्ग के साथ जमकर मारपीट की। डॉ. राजेश मिश्रा का मरीज के परिजन के साथ गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डॉ. राजेश मिश्रा और उनका एक सहयोगी नौगांव से अपनी बुजुर्ग पत्नी का चेकअप करवाने आये 70 साल के बुजुर्ग को खींचकर कर अस्पताल परिसर की पुलिस चौकी के गेट पर फेंक रहे हैं। वीडियो बीते 17 तारीख का बताया जा रहा है। जब ओपीडी मे बैठे डॉ. राजेश मिश्रा से किसी बात को लेकर बुजुर्ग की बहस हो गई थी।
बहस के बाद डॉ. साहब को इतना गुस्सा आता है कि वह मरीज के परिजन की उम्र न देखते हुए गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं और फिर बुजुर्ग को चाटा मारकर उनका चश्मा तोड़ देते हैं। इसके बाद अपने सहयोगी के साथ अमानवीय चेहरा दिखाते हुए मरीज के परिजन को खींचकर बाहर फेंक देते हैं।
इस मामले में जब अस्पताल में मौजूद सिविल सर्जन से बात की गई तो उन्होंने इस घटना से इंकार करते हुए डॉ. को क्लीन चिट दे दी। इसके साथ ही उन्होंने जांच की बात कही थी, लेकिन अब यह वीडियो सामने आने के बाद हकीकत सबसे सामने है। वहीं, विपक्षी दल कांग्रेस ने इस घटना को लेकर बीजेपी सरकार से सवाल पूछे हैं और सीएम मोहन यादव से एक्शन लेने की मांग की है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा "75 साल के बुजुर्ग को छतरपुर जिला अस्पताल के डॉक्टर्स और अस्पताल स्टाफ द्वारा न सिर्फ लात-घूंसे मारे गए, बल्कि बेरहमी से घसीटकर अस्पताल से बाहर फेंक दिया गया। पत्नी के इलाज के लिए आए बुजुर्ग का कसूर सिर्फ इतना था कि वे लंबी लाइन में लंबे वक्त तक खड़े नहीं हो पा रहे थे, इसीलिए पत्नी का इलाज जल्दी करने की गुहार लगा रहे थे। डॉ. मोहन यादव जी जो सत्ता वरिष्ठजनों का सम्मान नहीं कर सकती उसे शर्म से डूब जाना चाहिए। जो सरकार स्वास्थ्य की सुरक्षा नहीं दे सकती, उसे सत्ता से बाहर हो जाना चाहिए।"