Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

भारत ने लिया एक्शन तो अलर्ट हो गया पाकिस्तान


जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में लोगों में गहरा गुस्सा है. आतंकियों ने वहां बहुत ही बेरहमी से 26 लोगों की जान ले ली. इस हमले के बाद भारत पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठा चुका है. इसी बीच भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से घबराए पाकिस्तान ने अब अरब सागर में फायरिंग एक्सरसाइज शुरू कर दी है. अंतरराष्ट्रीय मेरीटाइम एजेंसी UKMTO को पाकिस्तान ने बताया है कि वह उत्तरी अरब सागर में नौसैनिक अभ्यास करने जा रहा है.

यह एक्सरसाइज 24 अप्रैल की सुबह से 25 अप्रैल की शाम 4 बजे तक चलेगी, जिसमें पाकिस्तान के युद्धपोत मिसाइल दागने की प्रैक्टिस करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना की सक्रियता से डरे पाकिस्तान ने अपने युद्धपोतों को अलर्ट कर इस अभ्यास की शुरुआत की है.

पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के निकट पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले से इस्लामाबाद का कोई संबंध नहीं है. वहीं पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर हमले में हुई जानमाल की हानि पर चिंता व्यक्त की, लेकिन इसे आतंकवादी कृत्य बताने या इसकी निंदा करने से परहेज किया.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अहम सुरक्षा बैठक (CCS) की अध्यक्षता की. इसके कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुला ली है. यह बैठक गुरुवार (24 अप्रैल) को होगी. इसकी जानकारी पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी. उन्होंने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने लिखा, "प्रधानमंत्री मोहम्मद शाहबाज शरीफ ने भारत सरकार के बयान के जवाब में गुरुवार सुबह राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई है."

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि इस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और भारत जल्द ही कार्रवाई करेगा. दिल्ली में हुए 'अर्जन सिंह मेमोरियल लेक्चर' कार्यक्रम में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत हर जरूरी कदम उठाएगा और जो लोग इस हमले के पीछे हैं, उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |