कुशीनगर में ब्रेजा की हुई पेड़ से भयानक टक्कर, 6 लोगों की मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत
April 21, 2025
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले एक कार का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया है। एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मामला नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के भुजौली चौराहे का है। यहां एक तेज रफ़्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की बॉडी पूरी तरह से पिचक गई। घटना में कार सवार 6 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, यूपी 32 जेसी 6660 नंबर की ब्रेजा कार पडरौना से खड्डा की ओर जा रही थी। कार में 8 लोग सवार थे। रामकोला थाने के रामपुर चरगहां निवासी गोपाल मद्धेशिया के लड़के विकास मद्धेशिया का विवाह था। बारात नेबुआ नौरंगिया थाने के देवगांव अमवा टोला निवासी राजेंद्र मद्धेशिया का घर जा रही थी। गोपाल मद्धेशिया की पट्टीदारी में आने वाले ओम प्रकाश मद्धेशिया की कार से हरेंद्र और योगेश्वर दोनों भाई कार से बारात जाने के लिए तैयार थे। कार में इसी गांव के रहने वाले मुकेश, रंजीत के साथ ही रिश्तेदारी में आया भीम भी सवार हो गया। ब्रेजा कार में सभी 8 लोग सवार होकर बारात के लिए निकले थे। ओम प्रकाश मद्धेशिया ही कार भी चला रहा था। कार सवार अभी नेबुआ नौरंगिया थाने के भुजौली चौराहे पर पहुंचे थे कि रफ़्तार अधिक होने कार अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे लगे पेड़ से जोरदार तरीके से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार की पूरी बॉडी पिचक गई। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंच गए।
एक्सीडेंट की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बाद में गैस कटर से काटकर कार में फंसे लोगों की बाहर निकाला गया। एंबुलेंस से सभी लोगों की जिला अस्पताल ले जाया गया जहां 6 लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घायलों को अटेंड करने वाले डॉक्टर ने बताया कि जिस तरह से भीषण एक्सीडेंट हुआ है उससे शराब पीकर गाड़ी चलाने की आशंका है।
इस भीषण सड़क हादसे और गांव के 5 लोग रिश्तेदारी के एक व्यक्ति की मौत की खबर बारात में देर रात तक नहीं पहुंची थी जिसके कारण विवाह तो सम्पन्न हो गया लेकिन जैसे से इसकी खबर पहुंची कि एक साथ 6 लोगों के मौत की खबर बारात में पहुंची तो लोग गमगीन हो गए। विवाह होने के बाद भी लड़की की विदाई नहीं हुई है।
वहीं, कार सवार एक व्यक्ति की जेब से आधार कार्ड मिला है जिसमें उसका पता महाराष्ट्र का दर्ज है जबकि अन्य लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि कार सवार लोग रामकोला थाने के नारायनपुर चरगहा से नेबुआ नौरंगिया थाने के देवगांव में एक बारात से वापस आ रहे थे और रास्ते में ही उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।