लखनऊ : बन्द घरों में कार से रेकी करने वाले 4 चोर गिरफ्तारः चोरी के पैसे से खरीदी थी कार,सोने-चांदी के जेवर बरामद
April 15, 2025
लखनऊ। लखनऊ में घरों की कार से रेकी कर चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को चिनहट पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनके पास से सोने-चांदी के जेवर के साथ 2.49 लाख रुपए नकद और दो कार बदामद हुई हैं। वहीं पुलिस इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। वहीं इंस्पेक्टर भरत पाठक ने बताया कि चोरों ने पूछताछ में बताया कि कार से घूम-घूम कर बंद मकानों की रेकी करते थे, जिसके बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन्होंने चोरी के पैसे से ही दोनों कार खरीदी हैं। यह लोग चिनहट निवासी सिराजुद्दीन, मटियारी निवासी रिंकू कन्नौजिया और बहराईच निवासी शंकर के साथ घटनाओं को अंजाम देते थे। तीनों की तलाश की जा रही है। वहीं डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 17 मार्च को चिनहट कौस्तुभ इन्क्लेव निवासी रोहित कुमार सिंह के घर चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत पर थाना पुलिस और पूर्वी जोन की क्राइम टीम लगाई गई थी,
टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को चिनहट स्थित राष्ट्रीय ग्रामोद्योग आश्रम इंटर कालेज के पास से इंदिरानगर तकरोही निवासी सूरज वर्मा, आकाश यादव, श्याम सुन्दर और निशातगंज निवासी मो. शमीम को गिरफ्तार किया गया।