लखनऊ : बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, 2 के पैर में गोली लगी 4 बदमाश गिरफ्तार
April 15, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के निगोहां थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। घायल बदमाशों की पहचान झब्बू और बाबूराम के रूप में हुई। वहीं झब्बू पर 16 और बाबूराम पर 18 मुकदमे दर्ज हैं।मुठभेड़ के दौरान एसीपी रजनीश वर्मा थाना प्रभारी और पुलिस टीम मौके पर मौजूद थे, घायल बदमाशों को इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहीं निगोहां और नगराम थाना क्षेत्रो में चोरी की कई घटनाओं को पकड़े गए आरोपी अंजाम दे चुके हैं। वहीं डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की अभियुक्त झब्बू और बाबूराम नगराम के मीरख नगर रोड पर देखे गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम बताए स्थान पर पहुंची, तभी दो बाइक से बदमाश आते दिखे, पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल घुमा कर मीरख नगर रोड की तरफ भागे, पुलिस टीम ने पीछा किया। उन्होंने बताया कि 2 बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर फायर कर दिया। वहीं जवाबी फायर में दोनों के पैर में गोली लग गई, दोनों बाइक सहित रोड पर गिर गए। वहीं घटनास्थल से भाग रहे लहरपुर निवासी अभिलाख और दम्मन बेलवा निवासी शिबू उर्फ विकास को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। वहीं पुलिस ने बताया है कि आरोपियों पर 25 हजार रुपए का इनाम है, दो बाइकें, दो तमंचे बरामद हुए हैं। वहीं मोहनलालगंज के भेदुवा में किसान के घर इन चारों बदमाशों ने डकैती डालने का प्रयास किया था।