लखनऊः दुष्कर्म के प्रयास से आहत किशोरी ने लगाई थी आग, 40 दिनो बाद ईलाज के दौरान मौत
April 09, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के मलिहाबाद क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रयास से आहत किशोरी ने 40 दिन पहले खुद को आग लगा ली थी किशोरी की सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने पूर्व में ही आरोपी खिलाफ पोस्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपित राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कसमंडी कला क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की महिला ने करीब एक 40 दिन पहले पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि बीते शुक्रवार को उसके पति का हाइड्रोसील का ऑपरेशन हुआ था वह पति की देखभाल के लिए अस्पताल में थी। उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी दिन में करीब 11 बजे बेटी को अकेली देख मोहल्ले का रहने वाला राहुल पुत्र रामचंद्र घर में घुसकर लड़की का मुंह दबाकर जबरन संबंध बनाने का प्रयास करने लगा किशोरी के शोर मचाने पर पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। लोगों को आता देख युवक घर की दिवाल फांद कर मौके से फरार हो गया था ग्रामीणों की जानकारी के अनुसार किशोरी की सौतेली मां व नानी के डर से किशोरी ने मां बाप के सामने खुद पर घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहन का ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली थी।
परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती कराया। था डॉक्टरों ने करीब 60 प्रतिशत किशोरी का शरीर जल जाने की जानकारी दी थी किशोरी का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा था जहां 40 दिनो बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
पीड़िता की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कराया था आरोपी राहुल पुत्र रामचंद्र के विरुद्ध पोस्को एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज है आरोपी इस समय जेल में है मृतिका के घर वालों ने देर शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया।