22 मैचों के बाद अंक तालिका, टॉप 4 में शामिल 3 टीमों के पास नहीं है ट्रॉफी
April 09, 2025
आईपीएल में मंगलवार को डबल हेडर के पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 4 रनों से हराया. दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराया. आईपीएल में अभी तक 22 मैच खेले जा चुके हैं, इसके बाद अंक तालिका में 5-5 बार की चैंपियंस मुंबई और चेन्नई का बुरा हाल है. हालांकि सीएसके के गेंदबाज ने पर्पल कैप पर कब्ज़ा किया हुआ है, ऑरेंज कैप के लिए रेस और भी रोमांचक हो गई है.
मंगलवार को हुए पहले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रन बनाए थे. एडन मार्क्रम (47), मिशेल मार्श (81) और निकोलस पूरन (87) ने विस्फोटक पारी खेली थी. जवाब में कोलकाता ने भी अच्छी फाइट की लेकिन लक्ष्य से 5 रन दूर रह गई.
दूसरे मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. एक बार फिर इस ग्राउंड पर 200 से अधिक का स्कोर बना, पंजाब ने प्रियांश आर्य के शतक के सहारे 219 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 201 रन ही बना सकी और पंजाब ने ये मैच 18 रनों से जीत लिया.
इस जीत के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ के 6 अंक हो गए है, ये टीम की 5 मैचों में तीसरी जीत थी. +0.078 की नेट रन रेट के साथ टीम 5वें स्थान पर है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता की ये 5 मैचों में तीसरी हार थी, वह -0.056 नेट रन रेट के साथ छठे नंबर पर है.
5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की ये 5 मैचों में चौथी हार थी, वह -0.889 की नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में 9वें नंबर पर है. 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का भी बुरा हाल है, उसने भी 5 में 4 मैच हारे हैं और वह तालिका में 8वें स्थान पर है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने 4 में से 3 मैच जीत लिए हैं, वह लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
22 मैचों के बाद अंक तालिका में टॉप फोर में दिल्ली कैपिटल्स (1st), गुजरात टाइटंस (2nd), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (3rd) और पंजाब किंग्स (4th) हैं. इनमें से सिर्फ गुजरात टाइटंस ही है, जिसने आईपीएल ट्रॉफी जीती है