Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

'जाट' बनेगी 2025 की सबसे बड़ी फिल्म


सनी देओल की मास मसाला एंटरटेनर जाट 10 अप्रैल को थिएटर्स में आ चुकी है. फिल्म ने आते ही ओपनिंग डे पर बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में जगह बना ली. छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद जाट इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

फिल्म को शुक्रवार को रिलीज करने के बजाय एक दिन पहले गुरुवार को रिलीज किया गया और मेकर्स का ये फैसला सही निकला. महावीर जयंती की छुट्टियों का असर फिल्म की कमाई में सकारात्मक तौर पर पड़ा. जाट आज अपने दूसरे दिन के लिए थिएटर्स में बिजनेस कर रही है और आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

जाट ने पहले दिन ऑफिशियल आंकड़ों के अनुसार, इंडिया में 9.62 करोड़ रुपये कमाए. तो वहीं सैक्निल्क पर फिल्म की कमाई से जुड़े दूसरे दिन की कमाई पर नजर डालें तो ये 3:45 बजे तक 1.8 करोड़ रुपये हो चुका है. इसके साथ ही टोटल कलेक्शन 11.3 करोड़ रुपये हो चुका है जो कि फाइनल नहीं हैं. अभी इन आंकड़ों में बदलाव हो सकता है.

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म को गुरुवार को महावीर जयंती का फायदा मिला, लेकिन शुक्रवार को वर्किंग डे होने की वजह से गिरावट हो सकती है. हालांकि, शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में इजाफा होगा.

उन्होंने इसकी वजह बैशाखी वीकेंड को बताते हुए लिखा कि फिल्म को शनिवार और रविवार को तगड़ा फायदा हो सकता है. साथ ही, उन्होंने बताया कि सोमवार को अंबेडकर जयंती का भी फिल्म की कमाई पर पॉजिटिव असर पड़ेगा. इसके अलावा, फिल्म सिंगल स्क्रीन में भी अच्छा परफॉर्म कर सकती है.

जाट न सिर्फ 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बनी बल्कि गदर 2 के बाद सनी देओल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. बता दें कि गदर 2 का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कलेक्शन 40.1 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही, फिल्म ने छावा (33.10 करोड़), सिकंदर (30.06 करोड़) और स्काई फोर्स (15.30 करोड़) को छोड़कर जाट ने इस साल रिलीज हुई 10 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

जाट को साउथ के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने बनाया है. फिल्म में सनी देओल लीड में हैं और फिल्म विनीत कुमार सिंह-रणदीप हुड्डा नेगेटिव किरदार निभाते दिखे हैं. रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन ने भी 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म अहम भूमिकाएं निभाई हैं. बता दें कि फिल्म को एबीपी न्यूज ने अपने रिव्यू में 3.5 स्टार देते हुए फुल पैसा वसूल फिल्म बताया है. Jaat Review आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |