अमेठीः सफाई कर्मी ने बना दिया कूटरचित वेतन प्रमाण पत्र और फार्म 16ः डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल साक्ष्य सहित मांगा जवाब
April 25, 2025
अमेठी। बैंक से ऋण लेने के लिए सफाई कर्मी ने सहकर्मी का वेतन प्रमाण पत्र व फार्म 16 कूटरचित बनाकर दे दिया। इसके बदले छह सौ रुपये की धनराशि फोन पे के जरिए ले लिया। मामले की जानकारी होने पर डीपीआरओ ने कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। सफाई कर्मी पुनील कुमार ने बैंक से लोन लेने के लिए अभिलेख सहित आवेदन किया था। जिसकी जांच में वेतन प्रमाण पत्र व फार्म 16 पर कार्यालय सहायक का फर्जी हस्ताक्षर बनाये जाने का मामला प्रमाणित हो गया। इस पर सफाई कर्मी को अपना पक्ष रखने का आदेश दिया गया। सफाई कर्मी पुनील ने शपथपत्र नोटरी के साथ कहा कि सहकर्मी कामता प्रसाद ने उक्त अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए कार्यालय सहायक के नाम पर 7 सौ रुपये देने की मांग की। छह सौ रुपये फोन पे के जरिए लेकर कूटरचित अभिलेख उपलब्ध कराने की बात को स्वीकार किया है। इस पर डीपीआरओ ने सफाई कर्मी कामता प्रसाद को कारण बताओ नोटिस जारी कर तत्काल साक्ष्य सहित जवाब मांगा है। डीपीआरओ मनोज कुमार त्यागी ने कहा कि सफाई कर्मी से पे स्लिप व फार्म 16 पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक में देने के लिए जवाब मांगा गया है। उन्होंने जवाब न देने पर अभियोग पंजीकृत कराने की चेतावनी भी दिया है।