Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः न्यू पेंशन योजना तथा एकीकृत पेंशन योजना के विरोधस्वरूप अटेवा ने 1अप्रैल को मनाया काला दिवस


प्रतापगढ़। अटेवा एवं एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धुजी के आह्वाहन पर एनपीएस तथा एकीकृत पेंशन योजना का शिक्षकों एवं कार्मिकों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है।

इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा एकीकृत पेंशन योजना और पूर्ववर्ती एनपीएस लागू करने की तिथि 1 अप्रैल 2025 को काला दिवस मनाया गया। इस दौरान केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के सभी सरकारी सेवकों द्वारा 1 अप्रैल 2025 को अपने कार्य स्थल पर काला फीता बांधकर अपने सरकारी कार्यों का शांतिपूर्वक निर्वहन किया गया।

इसी क्रम मे जनपद प्रतापगढ़ मे अटेवा पदाधिकारियों,शिक्षकों, कर्मचारियों, विभिन्न संगठनों द्वारा एन पी एस और यूपीएस के विरोध मे अम्बेडकर चैराहे से जिला कचेहरी तक एक शांतिपूर्ण मार्च निकाला गया।

जिलाधिकारी के माध्यम से मा.प्रधानमंत्री तथा मा.मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से सरकारी कर्मचारियों की पीड़ा को व्यक्त करते हुए एनपीएस और यूपीएस से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया।

केन्द्र और राज्य सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने का अनुरोध किया गया। इस मुहिम मे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट ), बेसिक शिक्षक, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज विभाग, राजस्व विभाग, सिंचाई विभाग, अमीन संघ सहित अनेक संगठनों ने समर्थन और सहभागिता की।

अटेवा जिला संयोजक सी पी राव ने बताया कि संगठन लगातार एनपीएस और यूपीएस दोनों का विरोध कर रहा है तथा पुरानी पेंशन योजना लागू करने का सरकार से अनुरोध कर रहा है । संचालन जिला महामंत्री विनय सिंह ने किया।

जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र विमल एवं जिला संयोजिका पार्वती विश्वकर्मा ने सभी कर्मचारियों से अनवरत साथ देने के लिए प्रोत्साहित किया।

अटेवा संरक्षकध्मण्डलीय महामंत्री डा.विनोद त्रिपाठी ने शिक्षकों एंव कर्मचारियों के संघर्ष के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आज के काला दिवस पर कहा कि ओपी एस बहाली तक संघर्ष जारी रहेगा। जिसके क्रम मे 1 मई को दिल्ली के जन्तर मन्तर पर धरना प्रदर्शन होगा।

इस अवसर पर अखिलेश कुमार, वेद प्रकाश, सुरजीत, रजनीश, ओंकारनाथ, मदन सिंह ,जीतेन्द्र, प्रदीप, शोभा देवी, विनीता, दिनेश, ओम प्रकाश, राजेन्द्र, संजय कुमार, विजय, शरद, राम मिलन, उदय सिंह, राजेश, बबलू सोनी,लालमणि,

जितेन्द्र शर्मा, दिनेश सरोज, अखिलेश, मदन सिंह, अनिल पाण्डेय, करुणेश सिंह, शोभा शर्मा, मनोज यादव, शिवराम, संजय यादव, दिनेश, दिनेश चैधरी, सुशील जी, उदयराज सिंह, सत्येंद्र आदित्य, अश्वनी श्रीवास्तव, राघवेंद्र पाण्डेय एवं शैलेन्द्र सिंह आदि अटेवा के संघर्ष शील साथी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |