Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

प्रतापगढः विधायकगण द्वारा विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का किया शुभारम्भ


प्रतापगढ़। जनपद में दिनांक 01 अप्रैल  से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित विशेष संचारी रोग नियत्रण अभियान एवं 10 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक संचालित किये जाने वाले दस्तक अभियान का शुभारम्भ जिला चिकित्सालय परिसर से विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य व विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल ने किया एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य ने विशेष सवारी रोग नियंत्रण अभियान के शुभारम्भ अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि विगत वर्षों से चलाये जा रहे इस महत्वपूर्ण अभियान के कारण कई संचारी रोगों जैसे जेई व एआईएस का सफाया हो रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए दिशा-निर्देश के अनुसार अभियान संचालित किया जाये। इस दौरान घर-घर जाने वाली आशा बहनें लोगो को इसके प्रति जागरूक करें। 

इस अवसर पर विधायक विश्वनाथगंज जीतलाल पटेल ने कहा कि इस अभियान में सभी विभागों की भूमिका महत्वपूर्ण है, उनके द्वारा अपने-अपने कार्य अच्छी तरह से सम्पादित किये जाये जिससे संचारी रोगों पर नियंत्रण किया जा सके। दस्तक के दौरान आशाएं लोगो को जागरूक करें तथा दी जाने वाली सेवाएं प्रदान करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० ए०एन० प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि सभी विभागों द्वारा किये जाने वाले दैनिक कार्यों का माइकोप्लान तैयार है जिसके अनुसार कार्य होगा और उन कार्यों की मानीटरिंग भी करायी जायेगी। 

शुभारम्भ के अवसर पर नगरीय क्षेत्र की आशाओं एवं विभागीय कर्मचारियों द्वारा जनजागरूकता के लिये एक रैली भी निकाली गयी। रैली में लोगों को अपने घर में एवं आस-पास साफ-सफाई रखने, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने, फुल आस्तीन के कपडे पहनने, आस-पास जल जमाव न होने देने, खिडकियों एवं रोशनदान में जाली लगवाने, छत की टंकियों की नियमित सफाई करने, सुअर बाडो को आबादी से दूर बनवाने आदि उपायों के द्वारा मच्छरों एवं संचारी रोगो से बचाव हेतु संदेश प्रसारित किया गया। 

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक के प्रतिनिधि विन्ध्याचल सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे, समस्त अपरध्उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, इपीडेमियोलॉजिस्ट, मलेरिया निरीक्षक एवं विभाग के सभी अधिकारीध्कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा० आर०बी० यादव डी०पी०एम० द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |