कन्नौज: ईद हैं भाई-चारे का त्यौहार
April 01, 2025
छिबरामऊ/कन्नौज। हर साल की तरह इस साल भी अंजुमन मुस्लिम कमेटी के सदर मोहम्मद जाहिद चिश्ती के घर पर ईद मिलन समारोह का आयोजन हुआ।
जिसमें अलग - अलग धर्मों के लोगों ने सिरकत की और गले मिलकर एक- दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी तथा ईद में मौके पर बने बिभिन्न पाकबनो का लुफ्त उठाया इस अवसर पर जाहिद चिश्ती ने बताया की ईद का त्यौहार भाई- चारे, एकता, आपसी सदभाबना का त्यौहार हैं इस दिन सभी लोगों एक दूसरे को गले लगा कर, सभी गीले- सिकबे ख़त्म करके आपसी मेल- मिलाप को बढ़ाते हैं अपने देश में बिभिन्न जाती और धर्म के लोग रहते हैं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव ईदगाह के बाहर नवाजियों से गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी हमेशा से सभी धर्म के लोग एक- दूसरे के सुख- दुख में शामिल होते आये हैं और किसी भी धर्म के त्यौहार को मिलजुल कर मनाते हैं जिससे आपसी भाई - चारा बढ़ता हैं और सभी लोग खुशी- खुशी साथ मिलकर देश को आगे ले जाने में सहयोग करते हैं हमारे देश की यही संकृति पूरी दुनिया में प्रसिद्ध हैं ईद त्यौहार एकता और खुशियों की सौगात लेकर आता हैंस जिस दिन दुश्मन भी गले मिलकर दोस्त बन जाते एकता और आपसी सदभाबना से ही हामारा देश विकसित होगा और पूरी दुनिया में हिंदुस्तान का रोशन हो होगा। इस अवसर पर रमेश शर्मा, प्रदीप प्रधान, जीतू गुप्ता, राजीब कुमार, सुनील सत्या, वैभव पांडेय, विश्वास, नसीम, फुरकान, नदीम, एहशान, शाहिद, खालिद, इमरान, सलमान, अरशद, सलमान,इजहार, जीशान, राज़ी, अशरफ आदि लोग उपस्तिथ रहे ।