सोनभद्र। जिले के राबर्ट्सगंज स्थित डीएम कार्यालय पर आज सैकड़ों की संख्या में भीम आर्मी के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए भीम आर्मी चीफ और नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण के काफिले पर मथुरा में हुए हमले के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और प्रदेश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति क़ो सम्बोधित ज्ञापन सदर एसडीएम को सौंपा। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। जिलाध्यक्ष रविकांत ने बताया कि "गत 28 फरवरी क़ो चंद्रशेखर आजाद मथुरा जिले में एक दलित परिवार से मिलने के बाद थाना सुरीर क्षेत्र में हुए गोलीकांड के घायलों का हाल जानने जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर हमला किया। भीम आर्मी ने इस हमले को सुनियोजित बताया है। उनका कहना है कि यह हमला केवल चंद्रशेखर आजाद पर नहीं, बल्कि भारतीय संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर के विचारों पर हमला है। ज्ञापन के माध्यम से आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि ऐसी घटनाओं को उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार रोक नहीं पा रही है, इसलिए यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाया जाये, उत्तर प्रदेश में दलितों पर बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जाए, भविष्य में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष या नेताओं के काफिलों पर इस प्रकार की घटना न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाये जाए, गांव सिर्रेला थाना माँट के मृतक परिवारजनों को पच्चीस लाख रूपये सहायता राशि दी जाये, गांव भगत सिंह नगलिया थाना सुरीर के घायलों को पाँच-पाँच लाख रूपये दिये जाये साथ ही इन्हें तत्काल आत्मरक्षा के लिए शस्त्र लाईसेंस दिये जाये, इनकी सुरक्षा हेतु फोर्स लगाया जाये तथा दोषी लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए।
!doctype>