सुरक्षा प्रमुख ने मौके पर उपस्थित अल्ट्राटेक सीमेंट लि. फैक्ट्री के कर्मचारियों व संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई ।
अजय दुबे(रिपोर्टर)
सोनभद्र/डाला। अल्ट्राटेक सीमेंट लि. इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर की अध्यक्षता में मंगलवार को 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस/सप्ताह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्वलित कर किया। बतौर मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख संदीप हिवरेकर ने कार्यक्रम में शामिल कर्मचारियों व संविदा कर्मचारियों को कारखाना सुरक्षा नियमों के बारे में जानकारी देकर उक्त नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और 54वां राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के विषय “सुरक्षा और स्वास्थ्य - विकसित भारत के लिए महत्वपूर्ण” के संदर्भ में संबंधित महत्वपूर्ण बातों पर प्रकाश डाला । राजाराम चौधरी सुरक्षा प्रमुख ने मौके पर उपस्थित अल्ट्राटेक सीमेंट लि. फैक्ट्री के कर्मचारियों व संविदा कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाई । सुरक्षा प्रमुख ने अवगत कराया की सुरक्षा सप्ताह के दौरान इकाई मे सुरक्षा जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न सुरक्षा प्रतियोगिताएं जैसे सुरक्षा स्लोगन प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, सुरक्षा भाषण प्रतियोगिता, पीपीई उपयोग प्रतियोगिता, खतरा बताओ प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक अयोजित की जाएगी। इस मौके पर अल्ट्राटेक के फंक्शनल हेड विवेक खोसला , प्रशम जैन , संजीव राजपूत, दीपक जोशी सभी विभागीय प्रमुख, सुरक्षा विभाग से अनुराग टोप्पो, अयान आदि मौजूद रहे।