कन्नौज: साइबर फ्रॉड करने वाले 01 वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
March 04, 2025
कन्नौज । पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार के निर्देशन, व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के कुशल मार्गदर्शन में साइबर अपराध रोकथाम एवं जागरूकता के अनुक्रम में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा साइबर फ्रॉड करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया।
विवरण के अनुसार दिनांक 01.03.2025 को इरफान पुत्र शव्वीर नि0 बछज्जापुर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज ने साइबर क्राइम थाना पर प्रार्थना पत्र दिया कि अभियुक्त तारिफ खान पुत्र जकरिया निवासी ग्राम साहचोखा थाना पिनगवां जनपद नूँह (मेवात) हरियाणा द्वारा स्वयं को लकड़ी का व्यापारी बताकर फोन कर 03 ट्रक लकड़ी (अनुमानित कीमत 06 लाख रूपये) मंगाकर लकड़ी को यमुनानगर, हरियाणा एक अन्य व्यापारी के यहां खाली कराया एवं उस व्यापारी से धोखाधड़ी से रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लेना तथा उन रूपयों को स्वयं के दूसरे खातों में व अन्य कई खातों में यूपीआई के माध्यम से ट्रांसफर कर लेना, लकड़ी के रूपये मांगने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना साइबर क्राइम पर मु0अ0सं0 05/2025 धारा 318(4), 351(3), 352 ठछै व धारा 66डी आई0टी0 एक्ट बनाम अभियुक्त तारिफ खान उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अभियुक्त तारिफ खान उपरोक्त को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।