Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

Sonebhadra: हिण्डाल्को रेणुकूट ने जीता प्रतिष्ठित सीआईआई एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड- 2025.

सतत विकास और नवाचार के लिए प्रसिद्ध हिण्डाल्को इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड रेणुकूट हमेशा से कर्मचारी सशक्तिकरण,

रेणुकोट। प्रतिभा विकास और संगठनात्मक उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में हिण्डाल्को रेणुकूट को मानव संसाधन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सीआईआई एचआर एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हिण्डाल्को को डिस्टिंक्शन इन एचआर एक्सीलेंस कैटेगरी में प्रदान किया गया। गौरतलब है कि यह प्रतिष्ठित पुरस्कार इस वर्ष केवल तीन भारतीय संगठनों को प्रदान किया गया जिसमें हिंडाल्को द्वारा इस पुरस्कार को प्राप्त करना गौरव की बात है। मुम्बई के ताजमहल होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में हिंडाल्को रेणुकूट को यह सम्मान उत्कृष्ट मानव संसाधन नीतियों, रणनीतिक नेतृत्व और सर्वश्रेष्ठ मानव संसाधन प्रथाओं को उत्कृष्ट रूप से लागू करने हेतु दिया गया। यह पुरस्कार मानव संसाधन विभाग की टीम के निरंतर प्रयासों, समर्पण और नवाचार का प्रमाण है, जिन्होंने मूल्यांकन प्रक्रिया के हर चरण में प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया। 
इस अवसर पर हिण्डाल्को रेणुकूट एचआर टीम ने हिण्डाल्को ग्रुप सीएचआरओ श्री समिक बसु और क्लस्टर हेड श्री समीर नायक के समर्थन एवं प्रेरणा तथा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और मूल्यांकनकर्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए विशेष आभार व्यक्त किया। साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों ने इस पुरस्कार के लिए हिण्डाल्को रेणुकूट एचआर टीम को हार्दिक बधाई दी। 
इस अवसर पर मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह ने कहा कि "यह पुरस्कार केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि हमारे सामूहिक जुनून और उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है,"" एक टीम के रूप में जीतना इसे और भी खास बना देता है।"
वहीं क्लस्टर हेड श्री समीर नायक ने कहा कि इस उपलब्धि के साथ, हिण्डाल्को रेणुकूट ने एचआर उत्कृष्टता के नए मापदंड स्थापित करने और सतत सुधार, नवाचार और विकास की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को फिर से साबित किया है। 
गौरतलब है कि यह पुरस्कार सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन टूरिडम एंड हॉस्पिटैलिटी एंड एमडी एंड सीआईओ ऑफ द इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) के चैयरमैन श्री पुनीत चटवाल ने हिण्डाल्को प्रतिनिधि मंडल में शामिल श्री जसबीर सिंह, श्री अजय सिन्हा तथा श्री आशुतोष परीदा को प्रदान किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |