प्रयागराजः रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा कुष्ठ रोगियों के लिए अन्न सेवा मिशन
March 29, 2025
प्रयागराज। प्लैटिनम ने समाज सेवा की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए कुष्ठ रोगी अन्न सेवा मिशन के तहत आज द लेप्रोसी मिशन हॉस्पिटल, नैनी में भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन दोपहर 12रू30 बजे शुरू हुआ, जिसमें हॉस्पिटल में भर्ती कुष्ठ रोगियों को सम्मान और करुणा के साथ भोजन परोसा गया।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन शशांक जैन ने इस अवसर पर कहा, ष्यह पहल समाज के उपेक्षित वर्गों के प्रति हमारी जिम्मेदारी को दर्शाती है। हमारा प्रयास है कि ऐसे लोगों के जीवन में आशा और विश्वास जगाया जाए।
इस कार्यक्रम में क्लब के ज्वाइंट सेक्रेटरी रोटेरियन प्रमय मित्तल ने कहा, ष्रोटरी का उद्देश्य हमेशा से मानवता की सेवा करना रहा है, और यह अभियान उसी संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने बताया कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम भविष्य में भी इस तरह के सामाजिक कार्यों को जारी रखेगा। इस कार्यक्रम में क्लब के अनेक सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इस नेक पहल में अपना योगदान दिया।
