सैफ अली खान के केस में गवाह बनीं अमृता अरोड़ा, कोर्ट में कही ये बात
March 30, 2025
सैफ अली खान पिछले दिनों उनके घर पर हुए हमले को लेकर चर्चा में बने हुए थे. अब उनके एक सालों पुराना केस में बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल ये मामला साल 2012 का है. जब सैफ और उनके दोस्तों पर एक बिजनेसमैन और उसके ससुर पर अटैक करने का आरोप लगा था. इस केस में अब एक्ट्रेस और सैफ की पत्नी करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड अमृता अरोड़ा उनकी तरफ से गवाह बनी हैं. कोर्ट में उन्होंने चौंकाने वाला बयान भी दिया.
एक रिपोर्ट के अनुसार अमृता अरोड़ा सिंह शनिवार को कोर्ट में पेश हुए थी. जहां उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, उस दिन वो सभी होटल में अच्छा अच्छा समय बिता रहे थे. तभी शिकायतकर्ता वहां आया और उन लोगों पर चिल्लाने लगा था. हम सब हैरान थे. लेकिन सैफ तब उठे और उनसे माफी भी मांगी. इसके बाद वो शख्स भी वहां से चला गया.
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, इसके थोड़ी देर बाद जब सैफ वॉशरूम गए तो वो शख्स वहां गया और सैफ से लड़ने लगा. हमें बाहर तक आवाजें आ रही थी. इतना ही नहीं कुछ वक्त बाद वो शख्स सैफ के कमरे में आया और उनपर हमला कर दिया. फिर सबने बीच-बचान करके उनके दूर किया. इस शख्स ने मारपीट के साथ सैफ को गालियां दी और धमकाया भी था
बता दें कि साल 2012 में सैफ अपनी दोस्तों के साथ ताज होटल में डिनर करने गए थे. तभी एक शख्स से उनकी फाइट हो गई. इसके बाद उस बिजनेसमैन ने आरोप लगाया था कि सैफ और उनके दोस्तों ने मिलकर उसे और उसके ससुर के साथ मारपीट की. वहीं सैफ का कहना था कि उनके साथ मौजूद लेडीज के साथ बदतमीजी हुई. तभी ये सारा हंगामा हुआ था.
