अमेठीः आठ मार्च को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी जन पंचायत
March 06, 2025
अमेठी। समाजवादी पार्टी द्वारा 8 मार्च को भेटुआ ब्लॉक के गांव घटकौर में पीडीए की जन पंचायत चर्चा का आयोजन किया जाएगा। जिसमे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे और विभिन्न जनहित के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। आगामी आठ मार्च को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के नेतृत्व में होने वाले कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष राज्यपाल कश्यप, पूर्व एमएलसी रामवृक्ष यादव, प्रदेश अध्यक्ष (संस्कृति प्रकोष्ठ) धर्मेंद्र सोलंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (मजदूर सभा) राम सिंह जन पंचायत में शामिल होकर पार्टी जनों को संबोधित करेंगे। बैठक में समाजवादी पार्टी की नीतियों, आगामी चुनावी रणनीति, सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम की जानकारी समाजवादी पार्टी अमेठी के जिला अध्यक्ष राम उदित यादव और पार्टी प्रवक्ता एडवोकेट राजेश मिश्रा ने दी।