अमेठीः 80 गांव के जर्जर परिवार रजिस्टर हुए वापस, 602 गांव के रजिस्टर की कराई गई स्कैनिंग
March 06, 2025
अमेठी। गांव के बने परिवार रजिस्टरों को स्कैन करने के बाद ऑनलाइन किया जाएगा। 602 गांव के रजिस्टर को स्कैन कर दिया गया है। जबकि 80 गांव के जर्जर रजिस्टर स्कैन के काबिल न होने के कारण ब्लाकों को वापस कर उन्हें ठीक से बाइंडिंग कराने के बाद उपलब्ध कराने को कहा गया है। जिले के ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल पाने के लिए अधिकारियों व कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ब्लाक द्वारा प्रत्येक गांव के बने परिवार रजिस्टर जिसमे ग्रामीणों के परिवार के प्रत्येक सदस्य का नाम अंकित होता है। उसे ऑनलाइन किया जाएगा। इसके लिए रजिस्टर को स्कैन कर ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा। अब तक 602 ग्राम पंचायतों के रजिस्टर स्कैन किए जा चुके हैं। जबकि 80 गांव के रजिस्टर बहुत जर्जर व स्कैन के काबिल न होने के कारण संबंधित को वापस कर दिया गया है। जिसे ठीक से बाइंडिंग कराने के बाद उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है। परिवार रजिस्टर की स्कैनिंग के बाद ही ऑनलाइन की प्रक्रिया हो सकेगी। ऑनलाइन होने के बाद पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत व डीपीआरओ को आईडी पासवर्ड जारी हो सकेगा। जिससे सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई हो सके। इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक एसपी सिंह ने बताया कि परिवार रजिस्टर के ऑनलाइन होने के बाद पारदर्शिता बनी रहेगी। साथ ही किसी प्रकार की छेड़छाड़ भी नही हो सकेगी। वहीं ग्रामीणों को परिवार रजिस्टर की नकल लेने में सुगमता होगी।