तिलोई: नीति आयोग की टीम ने जांची स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत
March 06, 2025
तिलोई/अमेठी। तहसील तिलोई अन्तर्गत प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र अलाईपुर की जांच करने नीति आयोग नई दिल्ली भारत सरकार की टीम गुरुवार लगभग बारह बजे दोपहर स्वास्थ्य केंद्र अलाईपुर पहुंची इस टीम का नेतृत्व डा.महेशकुमार द्वारा किया जा रहा है उनका उद्देश्य रोगियों को सुविधाओ के साथ अस्पताल का राजिस्टर,उपलब्ध दवाएं ,बच्चों का टीकाकरण,के साथ गांव में तैनात ऐनम व आशा बहुओं के कार्यों की जानकारी लेना व टीम द्वारा एनम सेंटर की जांच की गई और उनके द्वारा अस्पताल में उपस्थित 18 रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया और दवाये उपलब्ध कराई गई इस मौके पर तिलोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक अवनीश चंद्रा, डा.एन.के. बृजबाषी, डा.फूलचन्द, सुनील मिश्रा, आशीष मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग काफी जर्जर होने की लिखित सूचना कई बार शासन को भेजी जा चुकी है यही नहीं बाउण्डी चारों तरफ गिर जाने के कारण आवारा पशु अंदर आ जाते हैं पानी की टंकी सहित दरवाजे तथा खिड़की चोरी होने की सूचना भी विभाग द्वारा दी जा चुकी है लेकिन मामला ज्यों का त्यों बना हुआ है बरसात में पानी टपकाने से दवाएं भीग जाती है इसकी शिकायत कई बार शासन को लिखित रूप से भेजी जा चुकी है।