बीसलपुर: इलावांस देवल पर लगा विशाल चैती मेला, उमड़ी भारी भीड़ जगह जगह लगा जाम
March 30, 2025
बीसलपुर। प्रसिद्ध शक्तिपीठ इलांवास देवल पर शनिवार चैत्र अमावस्या पर विशाल चैती मेला लगा। मेले में दूरदराज के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भारी भीड़ मेले में उमड़ी। चारों तरफ से ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर भारी संख्या में महिलाएं बच्चे और युवाओं की भीड़ मेले की तरफ सुबह से ही लगातार चल रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से दियोरिया कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिगंबर सिंह भारी पुलिस बल के साथ मेले में मौजूद रहे। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। दुकानों पर भी महिलाओं और बच्चों की भारी भीड़ लगी रही। ट्रैक्टर ट्रालियों की वजह से मेले की तरफ जाने वाले रास्तों पर जाम की स्थिति बनी रही। भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त पुलिस बल मेले में तैनात किया गया। भीड़भाड़ वाली जगह पर महिला पुलिस भी मौजूद रही। मंदिर के महंत कृष्णानंद गिरि ने बताया कि यह मेला पहले एक दिन लगता था लेकिन अब इसे बढ़ाकर तीन दिन कर दिया गया है। प्रशासन से तीन दिन की मेला अनुमति प्राप्त हुई है। यह चैती मेला है इसके बाद हिंदू नववर्ष शुरू हो जाता है और नवरात्र भी शुरू हो जाते हैं। आज मेले में दूरदराज इलाकों से काफी लोग चैपाई लेकर पहुंचे थे आज से होली का पर्व समाप्त हो जाता है।
