मुरादाबादः टीएमयू में ‘बिजनेस डिसीजन-मेकिंग और एनालिटिक्स में एसएपी की भूमिका‘ पर गेस्ट लेक्चर आयोजित
March 04, 2025
मुरादाबाद। टिमिट के कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में ‘बिजनेस डिसीजन-मेकिंग और एनालिटिक्स में एसएपी की भूमिका‘ विषय पर एक वर्चुअल गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान की मुख्य वक्ता डॉ. सीमा चैधरी, आईआईटीएम, दिल्ली से थीं। अपने व्याख्यान में डॉ. चैधरी ने एसएपी (सिस्टम्स, एप्लीकेशंस और प्रोडक्ट्स इन डेटा प्रोसेसिंग) के व्यावसायिक निर्णय-निर्माण और डेटा एनालिटिक्स में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे आधुनिक बिजनेस में एसएपी सॉफ्टवेयर विभिन्न प्रक्रियाओं को स्वचालित कर निर्णय लेने की प्रक्रिया को अधिक कुशल बनाता है। कार्यक्रम में बीबीए चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एसएपी के व्यावहारिक अनुप्रयोगों से संबंधित अपने प्रश्न पूछे।
टिमिट के डीन, प्रोफेसर विपिन जैन ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे व्याख्यान छात्रों को उद्योग में नवीनतम तकनीकों की जानकारी प्रदान करते हैं और उनके व्यावसायिक कौशल को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने मुख्य वक्ता डॉ. सीमा चैधरी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।